गदरपुर: कोरोना वायरस देश के सभी प्रदेशों में पैर पसार चुका है. इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया है, लेकिन गदरपुर के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. यहां दुकानों पर लोगों की भीड़ साफ देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से जंग की बनी रणनीति, सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस
वहीं, मामले में तहसीलदार भुवन चंद्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया है. हो सकता है कि मोहल्ले के किसी दुकानदार ने दुकान खोल दी हो. लेकिन उस दुकान को जल्द ही बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने जागरूकता न होने के कारण ये काम किया है, लेकिन इस तरह की हरकत आगे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी पटवारी को क्षेत्र की दुकानें खुलने पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.