काशीपुर: बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में लॉकडाउन 14 जुलाई की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा.
काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के बाद प्रशासन द्वारा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में दो दिन के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. डीएम उधम सिंह नगर डॉ. नीरज खैरवाल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
लॉकडाउन के चलते अब प्रसाशन द्वारा घर-घर जाकर आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. काशीपुर में एकाएक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद जिला प्रशासन ने दो दिनों का लॉकडाउन लगाया था, जिसे अब 14 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.