काशीपुर: प्रदेश में शराब कारोबारी अधिभार शुल्क कम करने और अन्य राज्यों की तर्ज पर कोटा प्रणाली खत्म करने की मांग कर रहे हैं. ऊधम सिंह नगर जिले में आज शराब कारोबारी एक दिन की हड़ताल पर हैं. काशीपुर में शराब व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानों को आज बंद रखा है.
प्रदेश में शराब व्यापारियों की तरफ से पंजाब और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कोटा प्रणाली खत्म करने की मांग की जा रही है. साथ ही अधिभार शुल्क कम करने और लॉकाडउन में दुकानें खोलने की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है.
पढ़ें: काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक मीना को 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' सम्मान
काशीपुर में शराब कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक दिन की हड़ताल के बावजूद सरकार ने उनकी मांग नहीं मानीं तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी. कारोबारियों की तरफ से आगामी 24 मई के बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है.
शराब व्यवसायी वरुण अग्रवाल ने कहा कि देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बीते 19 मार्च को लॉटरी सिस्टम के जरिए आवंटित की गई थी, जिसकी लाइसेंस रिन्यूअल फीस भी जमा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में खुलने वाली दुकानें बीते 4 मई को खोली गयीं. वहीं, जिले की सीमाएं सील होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है.