ETV Bharat / state

साप्ताहिक लॉकडाउन में खुली शराब की दुकान, तहसीलदार ने दिए कार्रवाई के निर्देश - खटीमा तहसीलदार

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन लागू है. लेकिन शराब व्यवसायी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.

खटीमा
साप्ताहिक बंदी में खुली शराब की दुकान
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:09 PM IST

खटीमा: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया है. लेकिन इस लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को बंदी से दूर रखा गया है. वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा में शराब दुकान संचालक लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलकर सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, तहसीलदार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शराब की दुकान वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं.

साप्ताहिक लॉकडाउन में खुली शराब की दुकान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं खटीमा में शराब दुकान संचालक लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलकर सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खटीमा के मेलाघाट रोड पर शराब की दुकान लॉकडाउन के बावजूद खुली दिखाई दी. रविवार को जहां साप्ताहिक लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद है, वहीं खुली शराब की दुकानें कई सवाल खड़े कर रही है.

पढ़ें:लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

वहीं, लोगों का कहना है कि नियमों का पालन कराने के जिम्मेदार और आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं, तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि सूचना मिली है कि लॉकडाउन में मेलाघाट रोड स्थित शराब की दुकान खुली होने की सूचना मिली है. जिस पर उन्होंने झनकईया एसओ को फोन पर शराब की दुकान पर कार्रवाई करने को कहा है.

वीकेंड लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

खटीमा में वीकेंड लॉकडाउन का आम जनता पर असर नहीं दिखा. वीकेंड लॉकडॉउन के दौरान खटीमा में अधिकतर दुकानें तो बंद नजर आईं. लेकिन लोग सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आए. तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि बिना वजह घूम रहे लोगों को वापस घरों को भेजा गया और आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर दूसरी अन्य दुकानों को बंद कराया गया है.

खटीमा: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया है. लेकिन इस लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को बंदी से दूर रखा गया है. वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा में शराब दुकान संचालक लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलकर सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, तहसीलदार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शराब की दुकान वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं.

साप्ताहिक लॉकडाउन में खुली शराब की दुकान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं खटीमा में शराब दुकान संचालक लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलकर सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खटीमा के मेलाघाट रोड पर शराब की दुकान लॉकडाउन के बावजूद खुली दिखाई दी. रविवार को जहां साप्ताहिक लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद है, वहीं खुली शराब की दुकानें कई सवाल खड़े कर रही है.

पढ़ें:लगातार चौथे दिन आए 3 लाख से ज्यादा केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2767 की मौत

वहीं, लोगों का कहना है कि नियमों का पालन कराने के जिम्मेदार और आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं, तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि सूचना मिली है कि लॉकडाउन में मेलाघाट रोड स्थित शराब की दुकान खुली होने की सूचना मिली है. जिस पर उन्होंने झनकईया एसओ को फोन पर शराब की दुकान पर कार्रवाई करने को कहा है.

वीकेंड लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

खटीमा में वीकेंड लॉकडाउन का आम जनता पर असर नहीं दिखा. वीकेंड लॉकडॉउन के दौरान खटीमा में अधिकतर दुकानें तो बंद नजर आईं. लेकिन लोग सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आए. तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि बिना वजह घूम रहे लोगों को वापस घरों को भेजा गया और आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर दूसरी अन्य दुकानों को बंद कराया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.