काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में गुलदार का आतंक जारी है. वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लगातार प्रयास कर रहा है. बीती रात गुलदार ने गाय के एक बछड़े को निवाला बनाया, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बता दें, पिछले कई महीनों से काशीपुर के द्रोणा सागर से सटे टीले की झाड़ियों, जसपुर खुर्द, बाजपुर रोड स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तेंदुए की दस्तक है. बीती रात गुलदार जसपुर खुर्द स्थित आम के बाग में एक बछड़े को उठाकर ले गया. परिवार के सदस्य शोर शराबा करते हुए लाठी डंडे लेकर गुलदार के पीछे भागे. इस पर कुछ दूरी पर गुलदार बछड़े को छोड़कर चला गया. शोर-शराबा थमने पर गुलदार फिर बाग में आ धमका और बछड़े को ले गया.
पढ़ें- देहरादून को आज मिलेगा दो अंडरपास का तोहफा, राजनाथ करेंगे शिलान्यास
सूचना पर वन दरोगा ओमप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उनको लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने वन विभाग की टीम से क्षेत्र में कैमरे और पिंजरा लगाने की मांग की है. इस दौरान क्षेत्र के पार्षद अनिल कुमार ने बछड़े के मालिक को मुआवजा दिए जाने की मांग की.