ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस - महिला कांस्टेबल नीलम को वाहन ने टक्कर मारी

काशीपुर में महिला कॉन्स्टेबल नीलम रत्नाकर की सड़क हादसे में मौत हो गई. नीलम की 8 साल की बेटी है. उधर, कॉन्स्टेबल नीलम को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

lady constable neelam died
महिला कांस्टेबल नीलम रत्नाकर
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:44 PM IST

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वाहन की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, 2006 बैच की कॉन्स्टेबल नीलम रत्नाकर पत्नी विश्व दीप सिंह (उम्र 35 वर्ष) काशीपुर कोतवाली में बीते 9 महीने से कोर्ट पैरोकार के पद पर तैनात थी. घटना उस वक्त हुई, जब वो शाम के समय बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले नीलम रुद्रपुर कोर्ट से वापस आई थी. जहां सड़क पार कर रही थी कि उसके साथ हादसा हो गया. कॉन्स्टेबल नीलम की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में कंटेनर-डंपर की भिडंत, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

मृतका नीलम रत्नाकर मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के विवेकानंदपुरी की रहने वाली थी. उसकी शादी करीब 10 साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता विश्वदीप सिंह के साथ हुई थी. उनकी एक 8 साल की बेटी विदिशा सिंह उर्फ कीवी है. वो वर्तमान में कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में रह रहीं थीं.

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वाहन की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, 2006 बैच की कॉन्स्टेबल नीलम रत्नाकर पत्नी विश्व दीप सिंह (उम्र 35 वर्ष) काशीपुर कोतवाली में बीते 9 महीने से कोर्ट पैरोकार के पद पर तैनात थी. घटना उस वक्त हुई, जब वो शाम के समय बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता में रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले नीलम रुद्रपुर कोर्ट से वापस आई थी. जहां सड़क पार कर रही थी कि उसके साथ हादसा हो गया. कॉन्स्टेबल नीलम की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में कंटेनर-डंपर की भिडंत, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

मृतका नीलम रत्नाकर मूल रुप से अल्मोड़ा जिले के विवेकानंदपुरी की रहने वाली थी. उसकी शादी करीब 10 साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता विश्वदीप सिंह के साथ हुई थी. उनकी एक 8 साल की बेटी विदिशा सिंह उर्फ कीवी है. वो वर्तमान में कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में रह रहीं थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.