ETV Bharat / state

दहेज हत्या मामले में 55 हजार के इनामी तीन आरोपी गिरफ्तार, चार महीन से पुलिस को दे रहे थे चकमा - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

दहेज हत्या के मामले में पिछले चार महीने से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहे थे. आरोपियों के माता-पिता और एक भाई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

dowry death case
dowry death case
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 3:57 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह जिले की पुलिस ने इन दिनों इनामी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. पुलिस के इस अभियान का असर भी दिख रहा है. उधमसिंह जिले की किच्छा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में चार महीने से फरार चल रहे 55 हजार के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे. हालांकि इस बार वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने तीनों बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है.
पढ़ें- कांवड़ मेले में सेना के जवान की हत्या करने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार, महाठग हरप्रीत भी पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि जगतपुरा रुद्रपुर निवासी नत्थू शर्मा ने अगस्त माह में किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दहेज के लिए ससुरालियों ने हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने पति समेत सास ससुर और चार भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी.

पुलिस ने मामले में पति समेत सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीन भाई हेमंत राज, रोहित और अमित शर्मा फरार चल रहे थे. एसएसपी ने तीनों आरोपियों पर क्रमश 20-20 हजार और एक भाई पर 15 हजार का इनाम की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. कल देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

रुद्रपुर: उधमसिंह जिले की पुलिस ने इन दिनों इनामी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. पुलिस के इस अभियान का असर भी दिख रहा है. उधमसिंह जिले की किच्छा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में चार महीने से फरार चल रहे 55 हजार के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे. हालांकि इस बार वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो पाए और पुलिस ने तीनों बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है.
पढ़ें- कांवड़ मेले में सेना के जवान की हत्या करने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार, महाठग हरप्रीत भी पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि जगतपुरा रुद्रपुर निवासी नत्थू शर्मा ने अगस्त माह में किच्छा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की दहेज के लिए ससुरालियों ने हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने पति समेत सास ससुर और चार भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी.

पुलिस ने मामले में पति समेत सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीन भाई हेमंत राज, रोहित और अमित शर्मा फरार चल रहे थे. एसएसपी ने तीनों आरोपियों पर क्रमश 20-20 हजार और एक भाई पर 15 हजार का इनाम की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी. कल देर शाम पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.