गदरपुर: गदरपुर की खुशी खेड़ा ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव गायन प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत का बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है. इसके चलते खुशी खेड़ा का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव गायन प्रतियोगिता में चयन हुआ है.
बता दें कि, रुद्रपुर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव गायन प्रतियोगिता में गदरपुर की खुशी खेड़ा ने शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे गदरपुर स्थित मां सरस्वती संगीत कला केंद्र के समस्त छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों में खुशी का माहौल है. खुशी खेड़ा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खुशी खेड़ा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु शिवा शर्मा, अमन सांवरिया और अपनी मां आशा खेड़ा को दिया है.
आपको बताते चलें कि, लॉकडाउन के दौरान अगस्त माह से गदरपुर स्थित मां सरस्वती संगीत कला केंद्र से मात्र 5 महीने की मेहनत और लगन से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करके खुशी खेड़ा ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं राज्य सरकार की ओर से देहरादून में युवा मंच द्वारा होने वाले राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में भी खुशी खेड़ा का चयन हुआ है.
इस दौरान खुशी खेड़ा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसने गदरपुर स्थित मां सरस्वती संगीत कला केंद्र से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की और रुद्रपुर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में चयन हुआ है.
ये भी पढेंः पद्मभूषण अनिल जोशी को 16 जनवरी को मिलेगी मानद उपाधि
वहीं गदरपुर मां सरस्वती संगीत कला केंद्र के गुरु अमन सांवरिया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छात्रा खुशी ने मेहनत और लगन से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे वह गौरवान्वित हैं. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा युवा महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है.