खटीमा: नशे के खिलाफ चलाये अभियान में नानकमत्ता पुलिस को एक बार फिर से सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी निवासी दो स्मैक तस्करों को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी स्मैक तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- नैनीतालः पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, पहले भी जा चुके हैं जेल
दरअसल, नानकमत्ता थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नानकमत्ता पुलिस ने क्षेत्र में काफी समय से युवाओं को स्मैक बेच रहे यूपी के जिला पीलीभीत निवासी पूरन सिंह और सोनू सिंह को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी स्मैक तस्कर काफी समय से किच्छा से स्मैक लाकर नानकमत्ता में बेचने का काम करते थे. नानकमत्ता पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी जिसके बाद अब पुलिस ने इन दोनों स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.