खटीमा: रेप के मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस ने आईटीबीपी के जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी के जवान पंकज राणा पर एक युवती ने आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- विकासनगर में अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, हल्द्वानी में पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
खटीमा कोतवाली के एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में युवती ने तहरीर दी थी कि आईटीबीपी के जवान पंकज सिंह राणा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी पंकज सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.