खटीमा: कई महीनों से वेतन ना मिलने और पीएफ जमा नहीं होने से नाराज नगर पालिका सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं. नाराज सफाई कर्मचारियों ने 3 दिन के लिए आधे दिन की हड़ताल शुरू कर दी हैं.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिसर में कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह कई महीनों से वेतन देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका बोर्ड के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, वाहनों को किया सीज
पालिका सफाई कर्मचारियों का जहां 2 महीने का वेतन बकाया है. वहीं, आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का 5 महीने और संविदा सफाई कर्मचारियों का 3 महीने का वेतन बकाया है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों का पीएफ भी नगर पालिका ने अभी तक जमा नहीं किया है. इसलिए मजबूरन कर्मचारियों ने 3 दिनों के लिए आधे दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि पालिका बोर्ड फिर भी हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.