खटीमा: मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने इस्लाम नगर गोटिया में छापेमारी की. इस दौरान वन विभाग टीम को स्कॉर्पियो गाड़ी से बेशकीमती खैर की लकड़ी के 31 लट्ठे हुए बरामद. साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. छापामारी के दौरान लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहें. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जनपद के यूपी सीमा से लगे जंगलो से बेशकीमती सागौन और खैर की लकड़ी की तस्करी लगातार जारी है. खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर गोटिया में छापा मारकर स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल पकड़ी. स्कॉर्पियो गाड़ी से 31 नग बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद हुए हैं. जबकि लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: कर्ज में डूबे युवक ने होटल में जहर खाकर की खुदकुशी
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ इस्लामनगर गोटिया में छापा मारकर एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल बरामद की है. स्कॉर्पियो के अंदर से बेशकीमती खैर की लकड़ी मिली है. वहीं, आरोपी तस्कर भागने में सफल रहे. वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.