काशीपुर: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस को समाज में फैलने से रोका जा सके. जिसके तहत काशीपुर नगर निगम के द्वारा शहर की जनता के हित में सोशल डिस्टेंसिंग घेरे बनाए जा रहे हैं.
बता दें कि, काशीपुर नगर निगम के द्वारा महुआखेड़ा गंज के मुकेश कुमार गोयल को दुकानों के आगे एक एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाने का कार्य दिया गया है. इसके लिए 22 लोगों की टीम कार्य कर रही है. टीम अपने क्षेत्र में किराना दुकान, सब्जी की दुकानें, मेडिकल स्टोर और अन्य प्रतिष्ठानों पर घेरे बनाने का कार्य में जुटी हुई है.
वहीं सहायक नगर आयुक्त (एसएनए) आलोक उनियाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है.