ETV Bharat / state

काशीपुर में UKD अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की जनसभा, मनोज डोबरियाल के लिए मांगा वोट

काशीपुर में यूकेडी का केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को बारी-बारी से लूटा है. 21 साल बाद भी हम राजधानी के लिए तरस गए हैं.

Kashi Singh Airi
काशी सिंह ऐरी
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:16 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के दृष्टिगत राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बारिश के बावजूद भी जनसभा को संबोधित करते हुए 14 फरवरी को उत्तराखंड क्रांति दल के काशीपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अपने प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें लालकुआं सीट पर सीपीआई एमएल साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को परिवर्तन तथा उत्तराखंड को बचाने के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पुलिस परिजनों ने खटीमा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, 4600 ग्रेड पे नहीं देने पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को बारी-बारी से लूटा है. 21 साल बाद भी हम राजधानी के लिए तरस गए हैं. उन्होंने कहा कि 21 साल बाद भी प्रदेश में रोजगार की कोई नीति नहीं है तथा पलायन रुक नहीं रहा है. भू कानून नहीं बना है. जनता इन सब मुद्दों को लेकर इस प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर इस बार परिवर्तन लाएगी.

बता दें कि काशीपुर विधानसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मनोज कुमार डोबरियाल को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव में जीत हासिल करने के इरादे से भाजपा ने अब तक अपने 2 स्टार प्रचारक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान को काशीपुर में बुलाकर अपने प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने की पहल की है.

काशीपुरः उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के दृष्टिगत राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बारिश के बावजूद भी जनसभा को संबोधित करते हुए 14 फरवरी को उत्तराखंड क्रांति दल के काशीपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अपने प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल के पक्ष में काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें लालकुआं सीट पर सीपीआई एमएल साथ ही एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव को परिवर्तन तथा उत्तराखंड को बचाने के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पुलिस परिजनों ने खटीमा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, 4600 ग्रेड पे नहीं देने पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने प्रदेश को बारी-बारी से लूटा है. 21 साल बाद भी हम राजधानी के लिए तरस गए हैं. उन्होंने कहा कि 21 साल बाद भी प्रदेश में रोजगार की कोई नीति नहीं है तथा पलायन रुक नहीं रहा है. भू कानून नहीं बना है. जनता इन सब मुद्दों को लेकर इस प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर इस बार परिवर्तन लाएगी.

बता दें कि काशीपुर विधानसभा सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मनोज कुमार डोबरियाल को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव में जीत हासिल करने के इरादे से भाजपा ने अब तक अपने 2 स्टार प्रचारक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान को काशीपुर में बुलाकर अपने प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने की पहल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.