रुद्रपुर: पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से आज लोगों को राहत मिली है. मानसून से पहले बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली है. रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1 घंटे तक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे.
हालांकि एक घंटे की बारिश ने नगर निगम रुद्रपुर की मानसून की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. बाजार की नालियां चोक होने से बारिश का पानी सड़कों पर भर गया. इसके अलावा ट्रांजिट कैम्प की सड़कों पर भी पानी भर गया.
यह भी पढ़ें-केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट में क्या-आधा क्या पूरा, यहां जानें
वहीं राहगीरों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. अचानक आई बारिश से गर्मी से राहत मिली है.