रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में बुधवार को हुई मां-बेटे समेत चार लोगों की हत्या का खुलासा पुलिस अभीतक नहीं कर पाई है. पुलिस ने कई टीम लगातार संदिग्धों से पूछताछ में कर रही है. वहीं, शुक्रवार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन भी नानकमत्ता में वारदात स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों के जानकारी एकत्र की. इसके बाद आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर की पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ केस समेत जिले की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की.
बैठक में जिले के तीनों एएसपी समेत सभी सीओ मौजूद थे. इस दौरान आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने नानकमत्ता हत्याकांड मामले में अधिकारियों के केस की प्रगति रिपोर्ट ली. साथ ही अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने को कहा.
पढ़ें- नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर लोगों का हंगामा, परिजन बोले- पहले करो खुलासा, फिर करेंगे अंतिम संस्कार
इसके अलावा आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिले मे बढ़ रहे अपराध की रोकथाम और अवैध नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए अधिकारी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस महिला के खिलाफ होने वाले अपराध के साथ सड़क हादसे में भी कमी लाने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि बुधवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन उन्हें अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.
पहले झाड़ियों में मिले दो शव: नानकमत्ता में बुधवार (29 दिसंबर) दोपहर बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. शवों की पहचान अजय रस्तोगी (पुत्र शिव शंकर रस्तोगी) और अजय रस्तोगी के भांजे उदित रस्तोगी (पुत्र अनिल रस्तोगी) के रूप में हुई. उदित रस्तोगी यूपी के जिला पीलीभीत का रहने वाला था. अजय और उदित रस्तोगी दोनों ज्वैलर्स थे. नानकमत्ता शहर में उनकी आशीर्वाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है.
घर पर मिले दो महिलाओं के शव: वहीं, दोनों शव मिलने और उनकी पहचान होने के बाद पुलिस अजय रस्तोगी के घर पहुंचीं तो वहां का सीन देखकर दंग रह गई. घर पर दो महिलाओं के शव पड़े थे. ये शव अजय रस्तोगी की मां आशा देवी और नानी शन्नो देवी के थे. महिलाओं के शरीर पर भी चोट के निशान थे. सभी शवों पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई गई है.