ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए खोले द्वार, बॉर्डर पर उमड़ी भारी भीड़ - tourism update uttarakhand

प्रदेश सरकार ने अब पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के दरवाजे खोल दिए हैं. सरकार के इस फैसले का असर शुक्रवार को पैगा बॉर्डर पर देखा गया, जहां आज वाहनों की लंबी कतार लग गई.

huge crowd gathered at the border
बॉर्डर पर उमड़ पड़ी पर्यटकों की भीड़
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:01 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड में कोविड-19 के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटकों को राज्य में प्रवेश करने की छूट दे दी गई है. जिसके बाद राज्य की सीमा पर पर्यटकों के वाहनों की आज लंबी कतार लग गई. बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने पर्यटक वाहनों को ई-पास देखकर सीमा में प्रवेश करने दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

शुक्रवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते पैगा बॉर्डर पर पर्यटकों के वाहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान यूपी बॉर्डर तैनात पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों के वाहनों का ई-पास देखकर राज्य की सीमा में एंट्री दी. जिसके चलते पैगा बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ई-पास चेकिंग के चलते हाईवे पर वाहनों की लगभग एक किमी लंबी कतार लग गई. जिसके चलते अन्य छोटे दोपहिया और बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- ICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस

पर्यटकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन द्वारा कहीं भी जाने की अनुमति नहीं मिलने से वह और उनके परिवार के बच्चे ऊब चुके थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार से मिली छूट ने उन्हें पहाड़ों की वादियों में घूमने का मौका दिया. उन्होंने बताया कि बीते मार्च से अब तक लोग शासन-प्रशासन के सख्त नियमों के चलते कहीं घूमने नहीं जा पा रहे थे. अब मौका मिलने पर सभी लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.

काशीपुर: उत्तराखंड में कोविड-19 के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटकों को राज्य में प्रवेश करने की छूट दे दी गई है. जिसके बाद राज्य की सीमा पर पर्यटकों के वाहनों की आज लंबी कतार लग गई. बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने पर्यटक वाहनों को ई-पास देखकर सीमा में प्रवेश करने दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

शुक्रवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते पैगा बॉर्डर पर पर्यटकों के वाहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान यूपी बॉर्डर तैनात पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों के वाहनों का ई-पास देखकर राज्य की सीमा में एंट्री दी. जिसके चलते पैगा बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ई-पास चेकिंग के चलते हाईवे पर वाहनों की लगभग एक किमी लंबी कतार लग गई. जिसके चलते अन्य छोटे दोपहिया और बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- ICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस

पर्यटकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन द्वारा कहीं भी जाने की अनुमति नहीं मिलने से वह और उनके परिवार के बच्चे ऊब चुके थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार से मिली छूट ने उन्हें पहाड़ों की वादियों में घूमने का मौका दिया. उन्होंने बताया कि बीते मार्च से अब तक लोग शासन-प्रशासन के सख्त नियमों के चलते कहीं घूमने नहीं जा पा रहे थे. अब मौका मिलने पर सभी लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.