काशीपुर: उत्तराखंड में कोविड-19 के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटकों को राज्य में प्रवेश करने की छूट दे दी गई है. जिसके बाद राज्य की सीमा पर पर्यटकों के वाहनों की आज लंबी कतार लग गई. बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने पर्यटक वाहनों को ई-पास देखकर सीमा में प्रवेश करने दिया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.
शुक्रवार को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते पैगा बॉर्डर पर पर्यटकों के वाहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान यूपी बॉर्डर तैनात पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों के वाहनों का ई-पास देखकर राज्य की सीमा में एंट्री दी. जिसके चलते पैगा बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ई-पास चेकिंग के चलते हाईवे पर वाहनों की लगभग एक किमी लंबी कतार लग गई. जिसके चलते अन्य छोटे दोपहिया और बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- ICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस
पर्यटकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन-प्रशासन द्वारा कहीं भी जाने की अनुमति नहीं मिलने से वह और उनके परिवार के बच्चे ऊब चुके थे. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार से मिली छूट ने उन्हें पहाड़ों की वादियों में घूमने का मौका दिया. उन्होंने बताया कि बीते मार्च से अब तक लोग शासन-प्रशासन के सख्त नियमों के चलते कहीं घूमने नहीं जा पा रहे थे. अब मौका मिलने पर सभी लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं.