रुद्रपुर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग (Women Empowerment and Child Development Department) कामकाजी महिलाओं को जल्द ही तोहफा देने जा रहा है. कामकाजी महिलाओं के लिए विभाग रुद्रपुर में हॉस्टल निर्माण (hostel construction in rudrapur) करेगा. जिसके लिए विभाग ने जमीन चिह्नित कर इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया है. भारत सरकार से परमिशन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
पौड़ी जनपद में कामकाजी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रपुर में हॉस्टल बनाने की तैयारी (Preparation to build hostel in Rudrapur) कर रहा है. हॉस्टल के लिए विभाग ने जमीन भी चिह्नित कर ली है. दरअसल, रुद्रपुर सिडकुल की फैक्ट्रियों में हजारों महिलाएं और युवतियां काम करती हैं. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल (hostel for working women) की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट बनाकर भेजा है.
ऐसे में अब विभाग भारत सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहा है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार महिलाओं की हितों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. साथ ही समय-समय पर उचित फैसले भी ले रही है. रुद्रपुर में हॉस्टल के लिए केंद्र से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.