ETV Bharat / state

गुलाल, पिचकारी, मुखौटों से सजा होली का बाजार, जमकर चल रही है खरीदारी, महंगाई से थोड़ा रंग हुआ फीका

उत्तराखंड में इन दिनों होली की शुरुआत हो चुकी है. रंग-गुलाल और पिचकारियों से बाजार सज चुका है. लेकिन व्यापारियों की माने तो इस बार बाजारों में होली के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

holi-market-decorated-in-uttarakhand
उत्तराखंज में सजा होली का बाजार
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 3:35 PM IST

काशीपुर/रुद्रपुर/लक्सर: उत्तराखंड में चुनावी मौसम खत्म होते ही सभी को अब होली का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रहा. वहीं, इस बार तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी गिरावट आई है. जिसको देखते हुए इस बार होली धूमधाम से मनाई जाने की उम्मीद है.

होली को लेकर सभी जगहों पर बाजार सजने लगे हैं, लेकिन बाजार पर महंगाई का भी असर देखने को मिल रहा है. होली में अभी भले ही 3 दिन का समय है, लेकिन उसकी रंगत अभी से दिखने लगी है. बात अगर काशीपुर बाजार की करें तो यहां पिचकारी, रंग-गुलाल का मार्केट गुलजार है. हालांकि, बीते वर्षों की तुलना में पिचकारी के दामों में करीब 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में होली 19 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन त्योहार की खुशियां अभी से दिखने लगी है.

वहीं, रुद्रपुर में भी रंगों के त्योहार होली की इन दिनों धूम मची हुई है. जगह-जगह होली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार बाजारों में होली पर महंगाई का रंग छाया हुआ है. रंग-गुलाल, पिटकारियों सहित अन्य सामानों की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग भी रंगों को छोड़ फूलों की होली खेलने की सोच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: होली पर देहरादून के बाजारों से चाइनीज आइटम आउट, स्वदेशी की डिमांड

व्यापारियों की माने तो भारत में मांग का 80 प्रतिशत सामान चीन से आता है. जिसमें पिचकारी, मुखौटे, मैजिक बैलून सहित अन्य खिलौने शामिल हैं. इन खिलौनों की कीमत भारत में बने खिलौनों से कम होती है. इसलिए चीनी सामान की बाजारों में भारी डिमांड है, लेकिन इस बार चीन की सप्लाई चेन गड़बड़ होने की वजह से इसका असर होली त्योहार पर देखने को मिल रहा है. प्रत्येक वस्तुओं की कीमत में 10 से 20 फीसदी बढ़ गई है.

लक्सर में होली का रंग छाने लगा है. लक्सर के बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी और अन्य सामानों की भरमार दिखाई दे रही है. दो साल बाद क्षेत्र में होली का उल्लास ओर रौनक देखने को मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह कोरोना महामारी का प्रकोप कम होना है. वहीं, चुनावी प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है. दुकानदार कुलदीप गोयल ने कहा इस बार एक तो मौसम अच्छा है, दूसरा कोरोना का प्रकोप भी लगभग खत्म सा हो गया है. इसलिए होली की खरीददारी करने ग्राहक आ रहे हैं. इस बार भगवा रंग और गुलाल के साथ ही मोदी मास्क की भी अच्छी बिक्री हो रही है.

काशीपुर/रुद्रपुर/लक्सर: उत्तराखंड में चुनावी मौसम खत्म होते ही सभी को अब होली का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रहा. वहीं, इस बार तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी गिरावट आई है. जिसको देखते हुए इस बार होली धूमधाम से मनाई जाने की उम्मीद है.

होली को लेकर सभी जगहों पर बाजार सजने लगे हैं, लेकिन बाजार पर महंगाई का भी असर देखने को मिल रहा है. होली में अभी भले ही 3 दिन का समय है, लेकिन उसकी रंगत अभी से दिखने लगी है. बात अगर काशीपुर बाजार की करें तो यहां पिचकारी, रंग-गुलाल का मार्केट गुलजार है. हालांकि, बीते वर्षों की तुलना में पिचकारी के दामों में करीब 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में होली 19 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन त्योहार की खुशियां अभी से दिखने लगी है.

वहीं, रुद्रपुर में भी रंगों के त्योहार होली की इन दिनों धूम मची हुई है. जगह-जगह होली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार बाजारों में होली पर महंगाई का रंग छाया हुआ है. रंग-गुलाल, पिटकारियों सहित अन्य सामानों की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग भी रंगों को छोड़ फूलों की होली खेलने की सोच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: होली पर देहरादून के बाजारों से चाइनीज आइटम आउट, स्वदेशी की डिमांड

व्यापारियों की माने तो भारत में मांग का 80 प्रतिशत सामान चीन से आता है. जिसमें पिचकारी, मुखौटे, मैजिक बैलून सहित अन्य खिलौने शामिल हैं. इन खिलौनों की कीमत भारत में बने खिलौनों से कम होती है. इसलिए चीनी सामान की बाजारों में भारी डिमांड है, लेकिन इस बार चीन की सप्लाई चेन गड़बड़ होने की वजह से इसका असर होली त्योहार पर देखने को मिल रहा है. प्रत्येक वस्तुओं की कीमत में 10 से 20 फीसदी बढ़ गई है.

लक्सर में होली का रंग छाने लगा है. लक्सर के बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी और अन्य सामानों की भरमार दिखाई दे रही है. दो साल बाद क्षेत्र में होली का उल्लास ओर रौनक देखने को मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह कोरोना महामारी का प्रकोप कम होना है. वहीं, चुनावी प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है. दुकानदार कुलदीप गोयल ने कहा इस बार एक तो मौसम अच्छा है, दूसरा कोरोना का प्रकोप भी लगभग खत्म सा हो गया है. इसलिए होली की खरीददारी करने ग्राहक आ रहे हैं. इस बार भगवा रंग और गुलाल के साथ ही मोदी मास्क की भी अच्छी बिक्री हो रही है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.