ETV Bharat / state

खटीमा: दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा, जापानी बुखार को लेकर किया सर्वे - खटीमा न्यूज

बगुलिया गांव में बीते दिनों 2 बच्चों की जापानी बुखार से मौत हो गई थी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वाथ्य विभाग को बुखार को रोकने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

khatima
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वे
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:30 AM IST

खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल सीमा से लगे बगुलिया गांव में बीते दिन जापानी बुखार की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद रुद्रपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. प्रियंका बंसल के नेतृत्व में जापानी बुखार को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर जापानी बुखार से बचाव के उपाय को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा.

डॉ. प्रियंका बंसल ने बताया कि खटीमा में जापानी बुखार की वजह से बगुलिया गांव में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जापानी बुखार रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का सर्वे किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी टास्क फोर्स, शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके का दौरा कर रही है. साथ ही एक साल तक के बच्चों को चिन्हित कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनका टीकाकरण समय पर हुआ है या नहीं. साथ ही ग्रामीणों को टीम लाउडस्पीकर के जरिए जापानी बुखार के लक्षण और उससे बचाव को लेकर उन्हें जागरूक कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द क्षेत्र में जापानी बुखार को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा.

खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल सीमा से लगे बगुलिया गांव में बीते दिन जापानी बुखार की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके दो दिन बाद रुद्रपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. प्रियंका बंसल के नेतृत्व में जापानी बुखार को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर जापानी बुखार से बचाव के उपाय को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य महकमा.

डॉ. प्रियंका बंसल ने बताया कि खटीमा में जापानी बुखार की वजह से बगुलिया गांव में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जापानी बुखार रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का सर्वे किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति का अध्ययन करेगी टास्क फोर्स, शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके का दौरा कर रही है. साथ ही एक साल तक के बच्चों को चिन्हित कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उनका टीकाकरण समय पर हुआ है या नहीं. साथ ही ग्रामीणों को टीम लाउडस्पीकर के जरिए जापानी बुखार के लक्षण और उससे बचाव को लेकर उन्हें जागरूक कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द क्षेत्र में जापानी बुखार को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.