काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई जब गांव के प्रधान ने एक युवती को अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया. घटना उस वक्त घटी जब युवती घर में अकेली थी. युवती के पिता ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. युवती के मेडिकल और उसके बयान के आधार पर पुलिस प्रधान की गिरफ्तारी में जुट गई है.
पढ़ें-ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत
घटना के समय वह भी अपने बेटे को खाना देने फैक्ट्री गया हुआ था. मौके का फायदा उठाकर गांव के प्रधान लखविंदर सिंह उनके घर आया. पीड़िता ने बताया कि अभी घर पर कोई नहीं है अगर कोई काम है तो आप बाद में आना.
पढ़ें-कुमाऊं आईजी का सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश- कोरोना से बचें, ड्यूटी में दौरान बरतें सावधानी
लेकिन मौके का फायदा उठाकर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच पीड़िता के पिता अपने बेटे को खाना देकर फैक्ट्री से लौटे. जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो लखविंदर सिंह ने दरवाजा खोला. घर से निकलते हुए उसने उसे कानूनी कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी. बाद में पीड़िता ने सारी दास्तां अपने परिजनों को बताई.
पढ़ें-खटीमा: सितारगंज में फटा कोरोना बम, कंटेनमेंट जोन में 41 और लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने कुंडा थाना जाकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.