रुद्रपुर: किच्छा रोड स्थित ली कैसल होटल के कबाना रेस्टोरेंट में युवती से छेड़छाड़ और तलवारें चलाने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ली कैसल के मालिक के खिलाफ आबकारी विभाग ने शर्तों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है. चारों आरोपी सितारगंज के रहने वाले हैं. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब भागने की फिराक में थे.
2 जुलाई को रुद्रपुर शहर के बीचों बीच एक होटल में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें कुछ युवकों ने तलवार से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. आज पुलिस ने चारो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया रुद्रपुर के एक होटल रेस्टोरेंट में एक जुलाई को अभिषेक तनेजा निवासी किच्छा अपनी पत्नी, भाई और साले के साथ खाने के लिए आए हुए थे. इस दौरान बगल की टेबल में बैठे नशे में धुत चार युवक उसकी पत्नी को देख अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया गया तो वह अभद्रता पर उतर आए. जिसके बाद होटल संचालक ने चारों को होटल से बाहर कर दिया.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: एक हफ्ते में नहीं हटा पब्लिक प्रोसिक्युटर तो होगा आंदोलन
जब अभिषेक तनेजा खाना खा कर लगभग साढ़े 12 बजे होटल से बाहर निकले तो पहले से धारदार हथियार लिए बैठे चारो युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने धारदार हथियार से विकास तनेजा और अमन को घायल कर दिया. शोर होने पर होटल के कर्मचारी बाहर आए. तब आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: परिजनों के आत्मदाह की चेतावनी पर गरमाई सियासत, भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर सुरेन्द्र सिंह, महीप सिंह उर्फ संदीप सिंह, तरसेम सिंह, गुरजन्ट सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया. कल देर रात चारों आरोपी पंजाब भागने की फिराक में थे. इससे पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने चारो आरोपियों को कार के साथ किच्छा बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गई है.