ETV Bharat / state

रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की दस्तक, वन विभाग ने की लोगों से घर से न निकलने की अपील - वन्यजीवों से लोगों को जागरूकता

खटीमा के सुरई वन रेंज से सटे आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों के दस्तक के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. वन विभाग लोगों को शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है.

Khatima news
वन विभाग
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:54 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित सुरई वन रेंज से सटे रिहायशी इलाकों में गुलदार समेत अन्य जंगली जानवरों की दस्तक देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही आबादी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर की मदद से शाम होने के बाद लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और जंगल न जाने की अपील की जा रही है.

वन विभाग की टीम लोगों को कर रही जागरूक.

गौर हो कि जंगलों में लगातार वनाग्नि, वनों के अवैध कटान, भोजन न मिलने, गर्मी से पानी के स्रोतों के सूखने और जंगलों में मानवीय हस्तक्षेप से जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष में इजाफा हो रहा है. मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग अब लोगों को जागरूक करने में जुटा है. जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में वन विभाग की गाड़ियों से लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर, आसान नहीं मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना

सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में पानी के स्रोत सूख जाते हैं. जिसके कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर जंगल से निकलकर आबादी की तरफ रुख करते हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बीते कुछ समय से सुरई रेंज से सटे बनगवां गांव में गुलदार देखे जाने के बाद से मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. जिसके तहत आमजन को शाम होने के बाद और अकेले जंगल न जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.

खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित सुरई वन रेंज से सटे रिहायशी इलाकों में गुलदार समेत अन्य जंगली जानवरों की दस्तक देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए वन विभाग अलर्ट हो गया है. साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही आबादी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर की मदद से शाम होने के बाद लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और जंगल न जाने की अपील की जा रही है.

वन विभाग की टीम लोगों को कर रही जागरूक.

गौर हो कि जंगलों में लगातार वनाग्नि, वनों के अवैध कटान, भोजन न मिलने, गर्मी से पानी के स्रोतों के सूखने और जंगलों में मानवीय हस्तक्षेप से जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. जिसके चलते मानव वन्यजीव संघर्ष में इजाफा हो रहा है. मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग अब लोगों को जागरूक करने में जुटा है. जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में वन विभाग की गाड़ियों से लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर, आसान नहीं मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना

सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में पानी के स्रोत सूख जाते हैं. जिसके कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर जंगल से निकलकर आबादी की तरफ रुख करते हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बीते कुछ समय से सुरई रेंज से सटे बनगवां गांव में गुलदार देखे जाने के बाद से मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. जिसके तहत आमजन को शाम होने के बाद और अकेले जंगल न जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.