खटीमा: वन महकमा क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीते देर रात अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गश्ती दल ने खटीमा में तीन डंपरों को अवैध खनन के साथ पकड़ा. पकड़े गए तीनों डंपरों को वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर सीज किया.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में डीएफओ संदीप कुमार के निर्देश पर खटीमा वन रेंज में रेंजर राजेंद्र मनराल के नेतृत्व में टीम द्वारा बीती रात अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान गश्ती दल ने खटीमा में तीन डंपरों को अवैध खनन के साथ पकड़ा.
पढ़ें-एसपी सिटी ने कई हुक्का बार और रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, 11 के खिलाफ हुई कार्रवाई
पकड़े गए तीनों डंपरों को वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर सीज किया. वहीं कार्रवाई के दौरान चालक डंपरों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.