खटीमा: मॉनसून सीजन शुरू होते ही मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है. सीमांत क्षेत्र खटीमा के नोगवा नाथ गांव में अचानक मगरमच्छ के दिखने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग टीम ने बमुश्किल मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, जिसके बाद उसे शारदा नहर में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेंगे चिड़ियाघर, NTCA ने दी अनुमति
खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने बताया कि नोगवा नाथ के ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की सूचना दी थी. जिसके बाद वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नहर में सुरक्षित छोड़ दिया. आजकल बरसात का सीजन होने के कारण आबादी क्षेत्र से लगे नदी नालों से मगरमच्छ निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने आम जनता से मगरमच्छ दिखते ही तत्काल वन विभाग को सूचित करने की अपील की.