रुद्रपुरः तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की टीम ने आज जंगल में गश्त के दौरान अवैध कच्ची शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में कच्ची शराब और दो सौ लीटर लहन नष्ट की है. टीम को आता हुआ देख शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
![forest team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-02-raw-liquor-business-was-going-on-in-the-forest-forest-department-team-destroyed-vis-uk10013_23012021170111_2301f_1611401471_953.jpg)
वन विभाग की टीम ने जंगल में गश्त के दौरान चल रही अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया. वहीं, टीम को आता देख शराब माफिया मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह डौली रेंज की टीम इमलीघाट सेक्शन के अंतर्गत कोर्टखर्रा प्रथम बीट में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को जंगल में बहने वाली नदी के किनारे पर अवैध शराब बनाने की भट्टियां नजर आईं. इस दौरान टीम ने मौके पर पहुंचकर दो सौ लीटर लहन और भारी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया.
पढ़ेंः देहरादून में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक, विस्तारीकरण पर बात
हालांकि इससे पूर्व ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए. टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए हैं. रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि आज टीम ने जंगल में गश्त के दौरान अवैध कच्ची शराब का भंडाफोड़ किया. टीम आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी.