रुद्रपुर: क्षेत्र के बगवाड़ा मंडी के पास शॉर्ट सर्किट के कारण कबाड़ के चार गोदामों में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान होने की आशंका जताई गई है. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के चार वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि, रुद्रपुर किच्छा एनएच-74 सड़क के किनारे कबाड़ के चार गोदामों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के चार वाहनों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से चारों गोदाम में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारणों के चलते कबाड़ के चार गोदामों में आग लग गई थी. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कबाड़ मालिकों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
कबाड़ मालिकों ने बताया कि आग लगने से चारों गोदामों में लाखों रुपये का कबाड़ जल कर खाक हो चुका है.
पढ़ें: देहरादून: सर्राफा व्यापारी को गोली मार बदमाशों ने लूटा ज्वेलरी से भरा बैग
अग्निशमन सीओ वंश बहादुर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एनएच-74 के किनारे कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया.