ETV Bharat / state

मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग ने दिखाया दमखम, पटाखा व्यापारियों ने जानी बारीकियां - खटीमा में अग्निशमन विभाग मॉक ड्रिल

खटीमा में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें पटाखा व्यापारियों को आग बुझाने से संबंधित जानकारियां दी गईं.

mock drill
मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:53 AM IST

खटीमाः प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. अक्सर दिवाली के मौके पर आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसे देखते हुए खटीमा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग ने शहर के मुख्य चौराहे के पास आग को बुझाने को लेकर मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग ने पटाखा व्यापारियों को आग बुझाने के तरीकों से रूबरू कराया.

मॉक ड्रिल के तहत खटीमा के मुख्य चौराहे के पास अचानक आग लगने की घटना पर भगदड़ मच गई. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली समेत कई त्योहार आने वाले हैं. साथ ही दीपावली पर पटाखा बाजार लगाया जाना है. लिहाजा, आग से निपटने के लिए मुख्य चौराहे के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: जब माननीय ही कर गए 'पलायन', उत्तराखंड में कैसे आबाद होंगे पहाड़?

मॉक ड्रिल में पटाखा व्यापारियों को कम समय और तत्परता से आग बुझाने को लेकर जानकारियां दी गईं. जिससे जान-माल का कम से कम नुकसान हो. वहीं, पटाखा व्यवसायियों का कहना है कि मॉक ड्रिल में अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के बारे में जानकारियां दीं. जो आग लगने की स्थिति में काफी मददगार साबित होंगी.

खटीमाः प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. अक्सर दिवाली के मौके पर आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसे देखते हुए खटीमा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग ने शहर के मुख्य चौराहे के पास आग को बुझाने को लेकर मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग ने पटाखा व्यापारियों को आग बुझाने के तरीकों से रूबरू कराया.

मॉक ड्रिल के तहत खटीमा के मुख्य चौराहे के पास अचानक आग लगने की घटना पर भगदड़ मच गई. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली समेत कई त्योहार आने वाले हैं. साथ ही दीपावली पर पटाखा बाजार लगाया जाना है. लिहाजा, आग से निपटने के लिए मुख्य चौराहे के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस: जब माननीय ही कर गए 'पलायन', उत्तराखंड में कैसे आबाद होंगे पहाड़?

मॉक ड्रिल में पटाखा व्यापारियों को कम समय और तत्परता से आग बुझाने को लेकर जानकारियां दी गईं. जिससे जान-माल का कम से कम नुकसान हो. वहीं, पटाखा व्यवसायियों का कहना है कि मॉक ड्रिल में अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के बारे में जानकारियां दीं. जो आग लगने की स्थिति में काफी मददगार साबित होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.