बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर धरना दिया. जिसके बाद इन किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है. बाजपुर पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में 12 से अधिक किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसको वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर गिरफ्तारी देने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया.
बता दें कि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में 12 से अधिक किसानों ने बाजपुर के भगत सिंह चौक पर सड़क जाम करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था. उनकी सरकार से मांग थी कि उनकी जमीनों का मालिकाना हक वापस दिया जाए. जिसके बाद पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और सड़क जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तारी देने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: पढ़िये: कैसे एक भारतीय महिला बनीं पाकिस्तान की मादर-ए-वतन
वहीं, पुलिस ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी न करते हुए उन्हें बैंरग लौटा दिया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि किसानों पर मुकदम दर्ज कर सरकार उनकी जमीनों को हड़पना चाहती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. वहीं, बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुकदमे में नाम नहीं है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्हें वापस लौटा दिया गया.