जसपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही मारपीट और जानलेवा हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जसपुर क्षेत्र के तीन गांवों में अलग-अलग घटनाओं में राजनीतिक प्रतिद्वंदी आमने-सामने आ गए. जिसमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. तीनों घटनाओं में सात लोग घायल हो गए. वहीं, तीनों मामलों में पुलिस को तहरीर मिल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एक पखवाड़े तक चले चुनावी घमासान के बाद जीत हार की खीज को लेकर अब समर्थकों में चुनावी रंजिश उभर कर सामने आ रही है. बीते दो दिन में अलग-अलग गांवों में तीन मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के माथे पर शिकन डाल दी है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में प्रचार-प्रसार कर लौटे धामी, बीजेपी की बड़ी जीत का किया दावा
पहला मामला
मजरा गांव में मंगलवार देर रात अंकित नाम के एक युवक पर कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते हमला कर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे घेरकर मारपीट कर दी. जिससे वो घायल हो गया. वहीं, पीड़ित ने पुलिस में मामले को लेकर तहरीर दी है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था
दूसरा मामला
निजामगढ़ में पूर्व प्रधान के भाई और वर्तमान प्रधान के देवर फिरासत अली को कुछ लोगों ने घेरकर हमला कर दिया. आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति ने उसकी पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ की नस कट गई और पीठ पर गहरी चोट आई है.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए काशीपुर रेफर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से लेते कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने गांव पहुंच कर जांच की. साथ ही दोनों पक्षों से बयान भी लिए.
ये भी पढ़ेंः जिपं. अध्यक्ष की कुर्सी के लिए बीजेपी का गणित बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय, तीसरा दल बनाने की तैयारी
तीसरा मामला
तीसरी घटना खेड़ा लक्ष्मीपुर गांव से सामने आई है. जहां पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है. मामले पर पुलिस ने देर रात घायलों का मेडिकल कराया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं, कोतवाल उम्मेद सिंह दानू का कहना है कि अब तक जो भी मामले सामने आए हैं. उसमें आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.