ETV Bharat / state

खटीमा की मझोला सोसायटी में कर्मचारियों की कमी, परेशान किसान - shortage of employees in majhola society

कंचनपुरी मझोला में दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारिता समिति कर्मचारियों के अभाव में किसानों को काफी परेशानी उठान पड़ रही है. ना तो किसानों के काम समय हो रहे हैं और ना ही खाद समय से मिल पा रही है. ऐसे में धान की फसल भी लेट हो रही है.

Khatima
खटीमा
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:46 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा के कंचनपुरी मझोला में दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारिता समिति में कर्मचारियों की कमी के कारण किसान क्षेत्र के किसान परेशान है. किसानों का काम समय पर नहीं होने के कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही किसानों को समय से खाद नहीं मिलने के कारण धान रोपाई भी लेट हो रही है.

किसानों का कहना है कि कर्मचारियों के अभाव के कारण सोसाइटी में किसानों का काम समय पर नहीं हो रहा है. उनके एक काम के लिए चार-चार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं, खाद नहीं मिलने से धान की रोपाई भी लेट हो रही है.

खटीमा की मझोला सोसायटी में कर्मचारियों की कमी से किसान परेशान.

सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह बाजवा का कहना है समिति के सचिव का स्वास्थ्य खराब होने के चलते एक दिन के अवकाश पर हैं. वहीं, सोसाइटी में कर्मचारियों की काफी कमी होने के कारण किसानों के खाद इत्यादि कामों में विलंब हो रहा है. साथ ही खाद ने मिलने से धान की रोपाई भी लेट हो रही है.
पढ़ें- बिना प्रोटोकॉल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, DM को भी नहीं लगी भनक

बता दें, सोसायटी में कर्मचारियों के 10 पद हैं, जिसमें 6 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 4 पद खाली हैं. कर्मचारियों की कमी के कारण किसानों के काम में विलंब हो रहा है. बाजवा ने बताया कि रिक्त पदों पर बोर्ड मीटिंग ने प्रस्ताव बनाकर 4 कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्ति दी थी लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश पर सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया.

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा के कंचनपुरी मझोला में दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारिता समिति में कर्मचारियों की कमी के कारण किसान क्षेत्र के किसान परेशान है. किसानों का काम समय पर नहीं होने के कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही किसानों को समय से खाद नहीं मिलने के कारण धान रोपाई भी लेट हो रही है.

किसानों का कहना है कि कर्मचारियों के अभाव के कारण सोसाइटी में किसानों का काम समय पर नहीं हो रहा है. उनके एक काम के लिए चार-चार बार चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं, खाद नहीं मिलने से धान की रोपाई भी लेट हो रही है.

खटीमा की मझोला सोसायटी में कर्मचारियों की कमी से किसान परेशान.

सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह बाजवा का कहना है समिति के सचिव का स्वास्थ्य खराब होने के चलते एक दिन के अवकाश पर हैं. वहीं, सोसाइटी में कर्मचारियों की काफी कमी होने के कारण किसानों के खाद इत्यादि कामों में विलंब हो रहा है. साथ ही खाद ने मिलने से धान की रोपाई भी लेट हो रही है.
पढ़ें- बिना प्रोटोकॉल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, DM को भी नहीं लगी भनक

बता दें, सोसायटी में कर्मचारियों के 10 पद हैं, जिसमें 6 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 4 पद खाली हैं. कर्मचारियों की कमी के कारण किसानों के काम में विलंब हो रहा है. बाजवा ने बताया कि रिक्त पदों पर बोर्ड मीटिंग ने प्रस्ताव बनाकर 4 कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्ति दी थी लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश पर सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.