खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक बार फिर बैंक कर्ज के चलते किसान की मौत का मामला सामने आया है. ताजा मामला खटीमा के ग्राम चंदेली क्षेत्र का है. जहा एक किसान को बैंक द्वारा बकाया लोन का नोटिस भेजने के बाद किसान को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, किसान की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में बैंक के खिलाफ काफी रोष है.
मृतक बलविंदर सिंह के भाई गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनके भाई ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से कर्ज लिया था. जिसका सोमवार को तीसरा नोटिस आया था. नोटिस मिलने के बाद से भाई काफी परेशान था. जिस कारण अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे घर ले जाने को कहा और घर पर आकर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: शिक्षक ने छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत, DM ऑफिस पर परिजनों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि मृतक किसान को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से तत्काल एक लाख दस हजार की वसूली का नोटिस आया था. इससे पहले भी किसान ने बैंक से कृषि लोन के तहत सात लाख का लोन लिया था. जिसको चुका नहीं पाने की स्थिति में बैंक से लगातार नोटिस आ रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि धान फसल अभी तैयार नहीं हुई है. बावजूद इसके बैंक वसूली का नोटिस भेजकर किसानों को परेशान कर रहा है.