खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आबकारी विभाग ने होटलों और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आबकारी विभाग ने होटलों में बैठकर शराब पीने वालों पर नगद चालान की कार्रवाई की.
पढ़ें-27 जनवरी से CM त्रिवेंद्र के ताबड़तोड़ दौरे, अल्मोड़ा, पौड़ी को मिलेंगी सौगात
चेकिंग अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने होटलों और ढाबों में शराब पीने वालों का नगद चालान कर चेतावनी दी. वहीं, खटीमा में तैनात आबकारी निरीक्षक गिरीश बिष्ट ने बताया कि 26 जनवरी यानी आज शराब की दुकानें बंद रहेंगी, जिसको लेकर रात को आबकारी विभाग ने होटलों और ढाबों में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.