रुद्रपुर: प्रतिबंधित मांगुर मछली पालने को लेकर उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर के 16 किसानों को मत्स्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था. एक किसान को छोड़ 15 किसानों ने अभी तक प्रतिबंधित मछलियों को नष्ट नहीं किया. ऐसे में मत्स्य विभाग ने टास्क फोर्स की मदद से उन मछलियों को नष्ट करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मत्स्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
दरअसल मत्स्य विभाग ने काशीपुर और जसपुर के 16 किसानों को नोटिस जारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछली को खत्म करने के निर्देश दिए थे. 1 किसान को छोड़ कर 15 किसानों ने मांगुर मछलियां नष्ट नहीं कीं. अब इन SDM की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग टास्क फोर्स गठित कर इन मछलियों को नष्ट करने जा रहा है. इसके लिए SDM ने CO काशीपुर, मत्स्य विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. जल्द ही ये टीम किसानों के तालाबों से प्रतिबंधित मांगुर मछलियों को नष्ट करेगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने सेना के लिए तैयार किए खास यंत्र, मारक क्षमता बढ़ेगी
वहीं, मत्स्य विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले जिले के 16 मछली पालकों को प्रतिबंधित मांगुर मछली पालने को लेकर नोटिस जारी किया गया था, जिसमें एक किसान ने स्वयं ही मछलियों को नष्ट कर दिया है, जबकि 15 किसानों की मछलियों को विभाग की टास्क फोर्स द्वारा नष्ट किया जाएगा. इस कार्रवाई में जो खर्च आएगा उसे मछली पालक से वसूला जाएगा.