काशीपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने बाजपुर नगर पालिका चुनाव के लिए शराब माफिया को टिकट दिए जाने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद मामले को लेकर कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी माफिया को टिकट देकर पनाह दे रही है.
गौर हो कि ईटीवी भारत ने बाजपुर नगर पालिका चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष पद पर शराब माफिया को टिकट दिए जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद कांग्रेस इसे चुनावी मुद्दा भुनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पत्रकार वार्ता कर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार और पार्टी की दोहरी नीतियों पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ और पलायन का दर्द बयां कर रही ये डॉक्यूमेंट्री, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिल चुका है प्रथम पुरस्कार
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी दोहरी मानसिकता को दिखाते हुए माफिया को टिकट देकर उन्हें पनाह देने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि राजकुमार पर शराब माफिया के अलावा कई मुकदमें भी दर्ज हैं. जिसके चलते वो जेल भी जा चुके हैं. ऐसे में बाजपुर की जनता ऐसे प्रत्याशी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की छवि साफ होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ने दागी प्रत्याशी को मैदान में उतार कर अपनी नीतियों को साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को क्षेत्र की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी. उधर, खबर चलने के बाद बीजेपी ने बाजपुर नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर शराब माफिया राज कुमार को टिकट देकर अपने लिए परेशानी खड़ी कर दी है.