खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा के दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के पूर्वी जौलासाल के पौधरोपण कक्ष-16 क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई स्थानों से तारबाड़ तोड़ वन विभाग के पौधरोपण क्षेत्र में लगभग 300 पौधे नष्ट कर दिए.
हाथियों के झुंड के दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के पूर्वी जौलासाल के पौधरोपण कक्ष-16 में घुसने की सूचना पर वन रेंजर विजय भट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने झुंड को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास किया. इस दौरान हाथियों का झुंड आबादी की तरफ जाने का प्रयास करने लगा. लेकिन वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल झुंड को जंगल की तरफ खदेड़ा.
ये भी पढ़ेंः वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
वहीं खटीमा उप वन प्रभाग एसडीओ शिवराज चंद का कहना है कि इन दिनों अक्सर हाथियों का झुंड जंगलों से निकल आबादी की तरफ आ रहा है. ऐसे ही हाथियों के एक झुंड को दक्षिणी जौलासाल वन रेंज टीम ने वन की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि हाथी जगलों से बाहर ना आएं, इसके लिए वन विभाग उनके भोजन के रूप में प्रयुक्त होने वाले पौधों को जंगल क्षेत्र में रोपित करने का काम करेगा.