ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में टस्कर हाथियों का आतंक, घरों को पहुंचा रहे नुकसान - elephant in khatima

किलपुरा और खटीमा वन क्षेत्र में टस्कर हाथी जंगल से ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहे टस्कर हाथी.
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:07 PM IST

खटीमा: किलपुरा और खटीमा वन क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है. जिसके चलते इन इलाकों में हाथियों की मूवमेंट लगातार होगी रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर टस्कर हाथी जंगल से ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. जिस वजह से अब ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से बचाव की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले एक महीने से हाथियों का आतंक फैला हुआ है. टस्कर हाथी आए दिन खटीमा और किलपुरा रेंज से लगे आबादी वाले इलाकों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही एक युवक की जान भी ले चुके हैं. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं और वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.

रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहे टस्कर हाथी.

पढ़ें: बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

वहीं, वन विभाग के अधिकारी भी टस्कर हाथियों के ग्रामीण इलाकों में आने को चिंता का विषय मान रहे हैं. वन विभाग के एसडीओ बाबू राम का कहना है कि दस-दस वन कर्मियों की दो टीमें टस्कर हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही ग्रामीणों से भी अकेले जंगल न जाने की अपील की जा रही है.

खटीमा: किलपुरा और खटीमा वन क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है. जिसके चलते इन इलाकों में हाथियों की मूवमेंट लगातार होगी रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर टस्कर हाथी जंगल से ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. जिस वजह से अब ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से बचाव की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले एक महीने से हाथियों का आतंक फैला हुआ है. टस्कर हाथी आए दिन खटीमा और किलपुरा रेंज से लगे आबादी वाले इलाकों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही एक युवक की जान भी ले चुके हैं. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं और वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.

रिहायशी इलाकों में दस्तक दे रहे टस्कर हाथी.

पढ़ें: बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

वहीं, वन विभाग के अधिकारी भी टस्कर हाथियों के ग्रामीण इलाकों में आने को चिंता का विषय मान रहे हैं. वन विभाग के एसडीओ बाबू राम का कहना है कि दस-दस वन कर्मियों की दो टीमें टस्कर हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही ग्रामीणों से भी अकेले जंगल न जाने की अपील की जा रही है.

Intro:एंकर- उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा वन प्रभाग में पिछले एक माह से गजराज का आतंक फैला हुआ है। टस्कर हाथी जहां खटीमा वन रेंज के चकरपुर इलाके में युवक की जान ले चुका है। वहीं खटीमा व किलपुरा रेंज से लगे आबादी वाले इलाकों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। जिससे इन दिनों ग्रामीण दहशत में है। पेश है गजराज के आतंक पर एक रिपोर्ट-----

नोट-खबर की बाइट व फीड मेल से भेजी है।


Body:वीओ- वैसे तो जंगलों से लगे आबादी लाखों में गजराज की धमक कोई नई बात नहीं है। लेकिन अगर टस्कर हाथी लगातार ग्रामीण इलाकों में विचरण कर लोगों के घरों को अपना निशाना बनाने लगे तो वह निश्चित ही आतंक व चिंता का कारण हो सकता है। ऐसे ही एक गजराज के आतंक से पिछले एक महीने से परेशान है सीमांत खटीमा की जनता । खटीमा की किलपुरा व खटीमा वन रेंज में जहां लगातार टस्कर हाथी का मूवमेंट लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। वहीं यह हाथी पिछले एक महीने से कई घरों को अपना निशाना बना चुका है साथ ही एक युवक की जान ले चुका है। जिसके बाद से सीमांत खटीमा में जंगलों से लगे आबादी इलाके के लोग गजराज के आतंक से दहशत में है। और वन विभाग से इस आक्रमक हो चुके हाथी से बचाव की मांग कर रहे हैं।

बाइट-कमला देवी पीड़ित महिला

बाइट- सोनू सिंह स्थानीय ग्रामीण

वीओ 2 - वहीं वन विभाग के अधिकारी भी टस्कर हाथी के मुंवमेंट अथवा उसके द्वारा ग्रामीण इलाकों में की जा रही है दखल को चिंता का विषय मान रहे हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा दस - दस वन कर्मियों की दो टीमें गठित कर इस टस्कर हाथी पर नजर रख इसे आबादी से दूर रखने की बात कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से भी इस दौरान एहतियात बरतने व अकेले जंगल नही जाने की अपील भी कर रहे हैं।

बाइट- बाबू राम एसडीओ वन विभाग खटीमा


Conclusion:फाइनल वीओ- खटीमा वन प्रभाग के किलपुरा व खटीमा वन क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है। जिसके चलते इलाकों में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना रहता है। पिछले 9 सालों में 7 लोगों को किलपुरा रेंज में ही हाथी द्वारा मारा जा चुका है। वही एक बार फिर एक टस्कर हाथी के जंगल से ग्रामीण इलाकों में दस्तक देने व घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने से ग्रामीण काफी दहसदजदा है। अब देखना होगा कि वन महकमा कैसे इस तस्कर हाथी के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिला पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.