रुद्ररपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच बरेली में जमीन को लेकर झगड़ा होता रहता था. जिसके कारण उसका भाई परेशान रहता था. यही वजह है कि उसने आत्म हत्या की है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.