खटीमा: अवैध मिट्टी खनन की खबर दिखाने के बाद खटीमा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अवैध खनन पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही डीएम ने जांच में दोषी खनन माफियाओं और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
पढ़ें- अवैध खनन को लेकर प्रशासन की जांच पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल
उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में यूपी बॉर्डर पर बसे गांव मेहरवान नगर के पास बहने वाली देवहा नदी पर खनन माफियाओं द्वारा सरकारी मशीनरी की मिलीभगत के साथ जमकर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था. जिससे नदी के पटरी वाले इलाके में गहरे गहरे गड्ढे हो गए थे और आने वाले समय में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया था.
अवैध मिट्टी खनन की इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रसारित किए जाने के बाद जिलाधिकारी उधमसिंह नगर ने अवैध मिट्टी खनन की इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर दोषी खनन माफियाओं और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.