देहरादून: महाशिवरात्रि के मौके पर आज 26 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ-2025 संपन्न हो गया है. उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं ने भी महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया. मंत्री धन सिंह रावत के अलावा उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी प्रयागराज संगम में स्नान किया.
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) February 26, 2025
भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी का कल्याण करें। pic.twitter.com/ZZt7Rrj9ex
आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025 प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी का कल्याण करें.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के अलावा उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी परिवार संग प्रयागराज संगम में स्नान किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती।
— Mahendra Bhatt (@mahendrabhatbjp) February 26, 2025
नर्मदे सिंधु कावेरी जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।।
आज महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर महाकुंभ स्थल प्रयागराज में परिवार सहित संगम तट पर कुंभ स्नान किया! pic.twitter.com/UUzzTN2EBO
आज महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर महाकुंभ स्थल प्रयागराज में परिवार सहित संगम तट पर कुंभ स्नान किया. मां गंगा, मां यमुना तथा मां सरस्वती जी के मिलन स्थल प्रयागराज के इस अभूतपूर्व दृश्य की अखंड एकता ने मेरे सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों ने बासुदेव कुटुंबकम् के हमारे सिद्धांत को अत्यधिक बल प्रदान किया है.
बता दें कि 45 दिनों तक चले प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 65 करोड़ लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. प्रयागराज महाकुंभ-2025 का आगाज 13 जनवरी को हो गया था. महाशिवरात्रि पर प्रयागराज महाकुंभ-2025 का आखिर स्नान था. इस मौके दुनिया भर से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.
पढ़ें---