रुद्रपुर: भले ही विधानसभा चुनाव में अभी वक्त हो, लेकिन राजनीतिक दलों के नेता अपनी चहलकदमी से जनता को रिझाने में जुट गए हैं. अगस्त माह में अस्तित्व में आई सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डीके पाल बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सर्वजन स्वराज पार्टी का गठन क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ना है. उन्होंने दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस पर उत्तराखंड को लूटने, पहाड़ की भोली भाली जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने और युवाओं को छलने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बने 20 साल हो चुके हैं, लेकिन जो सपने राज्य आंदोलनकारियों ने देखे थे वह आज जस के तस बने हुए हैं. यहां तक की उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद अब तक संपत्ति का बंटवारा नहीं हो सका है. इसके लिए उन्होंने सत्ता का सुख भोग रही बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के यह हालात हो गए हैं कि लोगों का रोजगार छिन रहा है और मुख्यमंत्री गहरी नींद में सोए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वजन स्वराज पार्टी जल्द ही प्रदेश भर में युवाओं के साथ सरकार से 11 बिंदुओं पर जवाब मांगेगी.
यह भी पढ़ें-खुशखबरी: एम्स ऋषिकेश को DGCA से मिली एयर एंबुलेंस के संचालन की अनुमति
डीके पाल ने कहा कि मौजूदा समय में संगठन की टीम संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसके लिए वह जिला स्तर में संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक में भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह कुमाऊं के बाद गढ़वाल की ओर संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही बैठक करने जा रहे हैं. साथ ही कहा कि सर्वजन स्वराज संगठन उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के बीच पहुंचेगा और जनता का आशीर्वाद भी लेगा, जिसके लिए उनका संगठन अभी से तैयारियों में जुट चुका है.