गदरपुर: लॉकडाउन में ऊधम सिंह नगर जनपद के सैकड़ों मजदूर आंध्र प्रदेश में फंस गए हैं. उनके परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उनकी परेशानियों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने फंसे हुए मजदूरों के परिवार के लोगों के घर-घर जाकर फ्री में राशन सामग्री वितरित की.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि दिनेशपुर के लगभग 200 से 300 परिवारों के लोग अपनी जीविका के लिए आंध्र प्रदेश कमाने गए थे. लॉकडाउन के चलते यह सारे लोग फंस गये हैं और घर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि गदरपुर के कुछ लोग उनके पाए आए और बताया कि राशन खत्म होने से उनसे सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. इसके बाद उन्होंने मजदूरों के परिजनों को निःशुल्क राशन वितरित किया.
पढ़ें- बाबा केदार के बाद बदरीनाथ के गर्भगृह की फोटो वायरल, भक्तों में आक्रोश
डॉ. राजीव महाजन ने बताया कि परेशानी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से इन लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही राज्य सरकार से आंध्र प्रदेश में फंसे मजदूरों के जल्द से जल्द घर वापसी कराने की मांग की.