ETV Bharat / state

RTI में बड़ा खुलासाः सरकारी खजाने से लाखों रुपए की पेंशन पा रहे पूर्व विधायक और उनके आश्रित - भूतपूर्व विधायकों को पेंशन

उत्तराखंड के 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को 8,69,250 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है. इसके अलावा 95 पूर्व विधायकों को भी लाखों का पेंशन मिल रही है. जबकि, 88 पूर्व विधायक पेंशन प्राप्त कर चुके हैं. ये सब सरकारी खजाने से दिया जा रहा है.

Dependents of former MLA getting pension
पेंशन
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:33 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन की व्यवस्था भले ही समाप्त कर दी गई हो, लेकिन विधायकों के आश्रितों के लिए यह सुविधा आज भी बदस्तूर जारी है. इसका खुलासा एक आरटीआई में हुआ है. सूचना के अधिकार के तहत सामने आया है कि उत्तराखंड के 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को 8 लाख 69 हजार 250 रुपए प्रतिमाह पेंशन सरकार के खजाने से मिल रही है.

दरअसल, काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से पूर्व विधायकों व उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन से संबंधित सूचनाएं मांगी थी. इसके उत्तर में विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चंद्र पंत ने पूर्व विधायकों और उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन संबंधी सूची अपने पत्रांक 460 के साथ उपलब्ध कराई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड में 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को हर माह कुल 8,69,250 रुपए की पेंशन दी जा रही है. जबकि, 88 पूर्व विधायक पेंशन प्राप्त कर चुके हैं और 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख 73 हजार 900 रुपए प्रति माह की पेंशन मिल रही है. नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 63 हजार 500 रुपये पेंशन पूर्व विधायक नारायण दत्त तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी को मिल रही है.

सबसे कम पेंशन पाने वाले आश्रितः सूचना के अधिकार तहत मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे कम 10 हजार की पेंशन वालों में प्रताप सिंह पुष्पवान की पत्नि इंद्रा पुष्पवान, सत्येंद्र चंद्र गुडिया की पत्नि विमला गुड़िया, हरीदत्त कांडपाल की पत्नि पार्वती देवी और चारू चंद्र ओझा की पत्नि हरिप्रिया ओझा को मिल रही है.

20 हजार की पेंशन वाले आश्रितः वहीं, 20 हजार की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों के आश्रितों में सुलतान सिंह भंडारी की पत्नि सरस्वती भंडारी, फूल सिंह बिष्ट की पत्नि प्रभावति बिष्ट, योगम्बर सिंह रावत की पत्नि कमला रावत, विद्यासागर नौटियाल की पत्नि देवेश्वरी नाौैटियाल, साधू राम की पत्नि सुशीला देवी, किशोरी लाल सकलानी की पत्नि शकुंतला सकलानी, लीला राम शर्मा की पत्नि बसंती शर्मा हैं.

इसके अलावा हीरा सिंह बोरा की पत्नि भागीरथी बोरा, भोला दत्त पांडे की पत्नि मनोरमा पांडे, लोकेंद्र दत्त सकलानी की पत्नि निशा रानी सकलानी, विपिन चंद्र त्रिपाठी की पत्नि रेनु त्रिपाठी, ब्रह्म दत्त की पत्नि ऊषा दत्त, देव बहादुर सिंह की पत्नि कमला सिंह, पूरन सिंह माहरा की पत्नि माया माहरा, सुरेंद्र राकेश की पत्नि ममता राकेश शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था

खडक सिंह बोहरा की पत्नि कला बोहरा, सूरत चंद्र रमोला की पत्नि कुसुम रमोला, पूरन चंद्र की पत्नि माया देवी, शूरवीर सिंह की पत्नि सावित्री देवी, बरफिया लाल जुवांठा की पत्नि शांति जुवांठा, लाखन सिंह की पत्नि कांता देवी, गोविंद सिंह मेहरा की पत्नि कौशिल्या मेहरा, मगन लाल शाह की पत्नि मुन्नी देवी और गुलाब सिंह की पत्नि रूपा देवी शामिल हैं.

22 से 25 हजार की पेंशन पाने वाले आश्रितः वहीं, 22 हजार से 25 हजार तक की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों के आश्रितों में बच्ची सिंह रावत की पत्नि चंपा रावत, तेजपाल सिंह पंवार की पत्नि चंपा देवी, कौल दास की पत्नि बसंती देवी, रणजीत सिंह वर्मा की पत्नि निर्मला सिंह, बृजमोहन कोटवाल की पत्नि विजयलक्ष्मी और अम्बरीश कुमार की पत्नि प्रतिभा शामिल हैं.

26 से 30 हजार की पेंशन पाने वाले आश्रितः 26 हजार से 30 हजार तक की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों में कृष्ण चंद्र पुनेठा की पत्नि विद्या पुनेठा, गोपाल सिंह रावत की पत्नि शांति रावत और डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी की पत्नि सावित्री देवी मैखुरी शामिल हैं. सुंदरलाल मंद्रवाल की बेटी देवेंद्री मंद्रवाल को 35,500 रुपए पेंशन मिल रही है.

88 भूतपूर्व विधायकों को मिल रही पेंशनः नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार ऐसे 88 भूतपूर्व विधायक हैं, जो पेंशन प्राप्त कर चुके हैं. इनमें नित्यानन्द स्वामी, राजेंद्र सिंह, अम्बरीश कुमार, नारायण राम दास, बंशीधर भगत, रघुनाथ सिंह चौहान, कृष्ण चंद्र पुनेठा, तीरथ सिंह रावत, मुन्ना सिंह चैहान, भारत सिंह रावत, योगम्बर सिंह रावत, रमेश रमा, पोखरियाल निशंक, शंकर सनवाल, नारायण दत्त तिवारी, इंदिरा ह्रदयेश, प्रदीप टम्टा, सुंदर लाल मंद्रवाल के नाम हैं.

इसके अलावा महेंद्र भट्ट, डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, प्रीतम सिंह पंवार, फूल सिंह बिष्ट, कौल दास, प्रताप बिष्ट, अजय भट्ट, नरेंद्र सिंह भंडारी, साधू राम, सुबोध उनियाल, बची सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, केदार सिंह रावत, विजय सिंह पंवार, खजान दास के नाम हैं. राजकुमार, त्रिवेंद्र सिंह रावत, काजी निजामुद्दीन, बृजमोहन कोटवाल, बलवंत सिंह भौर्याल, करन माहरा, दीवान सिंह, प्रकाश पंत, हरीश धामी, उमेश शर्मा काउ, रेखा आर्य, हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, प्रदीप बत्रा, भगत सिंह कोश्यारी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के मामले में HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

रणजीत सिंह वर्मा, देवेंद्र शास्त्री, जगन्नाथ शर्मा, सत्या सूद, राजकुमार, तेजपाल सिंह पंवार, आचार्य जगदीश मुनि, पृथ्वी सिंह, सुखवीर सिंह, प्रताप सिंह उर्फ प्रताप भैय्या, डुंगर सिंह बिष्ट, बिहारी लाल, श्रीचंद्र, गोपाल राम दास, समर पाल सिंह, रमा पंत, सरस्वती तिवारी सरस्वती टम्टा, बीडी शर्मा, जसवंत सिंह बिष्ट, गोविंद्र प्रसाद गैरोला के नाम हैं.

वहीं, संतन बड़थ्वाल, नारायण सिंह भैंसोड़ा, कृष्णा नंद जोशी, ब्रह्म दत्त, हीरा सिंह बोरा, देवबहादुर सिंह, विद्यासागर नौटियाल, लोकेंद्र दत्त सकलानी, किशोरी लाल सकलानी, लीला राम शर्मा, सुलतान सिंह भंडारी, रामचंद्र जोशी, प्रताप सिंह पुष्पवान, सत्येंद्र सिंह गुड़िया, मोहम्मद मोहिउद्दीन, भोला दत्त पांडे, खड़क सिंह बोहरा, पूरन सिंह माहरा और सूरत चंद्र रमोला शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

काशीपुरः उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी मृत्यु के उपरांत पेंशन की व्यवस्था भले ही समाप्त कर दी गई हो, लेकिन विधायकों के आश्रितों के लिए यह सुविधा आज भी बदस्तूर जारी है. इसका खुलासा एक आरटीआई में हुआ है. सूचना के अधिकार के तहत सामने आया है कि उत्तराखंड के 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को 8 लाख 69 हजार 250 रुपए प्रतिमाह पेंशन सरकार के खजाने से मिल रही है.

दरअसल, काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से पूर्व विधायकों व उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन से संबंधित सूचनाएं मांगी थी. इसके उत्तर में विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चंद्र पंत ने पूर्व विधायकों और उनके आश्रितों को मिल रही पेंशन संबंधी सूची अपने पत्रांक 460 के साथ उपलब्ध कराई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड में 40 पूर्व विधायकों के आश्रितों को हर माह कुल 8,69,250 रुपए की पेंशन दी जा रही है. जबकि, 88 पूर्व विधायक पेंशन प्राप्त कर चुके हैं और 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख 73 हजार 900 रुपए प्रति माह की पेंशन मिल रही है. नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 63 हजार 500 रुपये पेंशन पूर्व विधायक नारायण दत्त तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी को मिल रही है.

सबसे कम पेंशन पाने वाले आश्रितः सूचना के अधिकार तहत मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे कम 10 हजार की पेंशन वालों में प्रताप सिंह पुष्पवान की पत्नि इंद्रा पुष्पवान, सत्येंद्र चंद्र गुडिया की पत्नि विमला गुड़िया, हरीदत्त कांडपाल की पत्नि पार्वती देवी और चारू चंद्र ओझा की पत्नि हरिप्रिया ओझा को मिल रही है.

20 हजार की पेंशन वाले आश्रितः वहीं, 20 हजार की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों के आश्रितों में सुलतान सिंह भंडारी की पत्नि सरस्वती भंडारी, फूल सिंह बिष्ट की पत्नि प्रभावति बिष्ट, योगम्बर सिंह रावत की पत्नि कमला रावत, विद्यासागर नौटियाल की पत्नि देवेश्वरी नाौैटियाल, साधू राम की पत्नि सुशीला देवी, किशोरी लाल सकलानी की पत्नि शकुंतला सकलानी, लीला राम शर्मा की पत्नि बसंती शर्मा हैं.

इसके अलावा हीरा सिंह बोरा की पत्नि भागीरथी बोरा, भोला दत्त पांडे की पत्नि मनोरमा पांडे, लोकेंद्र दत्त सकलानी की पत्नि निशा रानी सकलानी, विपिन चंद्र त्रिपाठी की पत्नि रेनु त्रिपाठी, ब्रह्म दत्त की पत्नि ऊषा दत्त, देव बहादुर सिंह की पत्नि कमला सिंह, पूरन सिंह माहरा की पत्नि माया माहरा, सुरेंद्र राकेश की पत्नि ममता राकेश शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था

खडक सिंह बोहरा की पत्नि कला बोहरा, सूरत चंद्र रमोला की पत्नि कुसुम रमोला, पूरन चंद्र की पत्नि माया देवी, शूरवीर सिंह की पत्नि सावित्री देवी, बरफिया लाल जुवांठा की पत्नि शांति जुवांठा, लाखन सिंह की पत्नि कांता देवी, गोविंद सिंह मेहरा की पत्नि कौशिल्या मेहरा, मगन लाल शाह की पत्नि मुन्नी देवी और गुलाब सिंह की पत्नि रूपा देवी शामिल हैं.

22 से 25 हजार की पेंशन पाने वाले आश्रितः वहीं, 22 हजार से 25 हजार तक की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों के आश्रितों में बच्ची सिंह रावत की पत्नि चंपा रावत, तेजपाल सिंह पंवार की पत्नि चंपा देवी, कौल दास की पत्नि बसंती देवी, रणजीत सिंह वर्मा की पत्नि निर्मला सिंह, बृजमोहन कोटवाल की पत्नि विजयलक्ष्मी और अम्बरीश कुमार की पत्नि प्रतिभा शामिल हैं.

26 से 30 हजार की पेंशन पाने वाले आश्रितः 26 हजार से 30 हजार तक की पेंशन पाने वाले पूर्व विधायकों में कृष्ण चंद्र पुनेठा की पत्नि विद्या पुनेठा, गोपाल सिंह रावत की पत्नि शांति रावत और डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी की पत्नि सावित्री देवी मैखुरी शामिल हैं. सुंदरलाल मंद्रवाल की बेटी देवेंद्री मंद्रवाल को 35,500 रुपए पेंशन मिल रही है.

88 भूतपूर्व विधायकों को मिल रही पेंशनः नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार ऐसे 88 भूतपूर्व विधायक हैं, जो पेंशन प्राप्त कर चुके हैं. इनमें नित्यानन्द स्वामी, राजेंद्र सिंह, अम्बरीश कुमार, नारायण राम दास, बंशीधर भगत, रघुनाथ सिंह चौहान, कृष्ण चंद्र पुनेठा, तीरथ सिंह रावत, मुन्ना सिंह चैहान, भारत सिंह रावत, योगम्बर सिंह रावत, रमेश रमा, पोखरियाल निशंक, शंकर सनवाल, नारायण दत्त तिवारी, इंदिरा ह्रदयेश, प्रदीप टम्टा, सुंदर लाल मंद्रवाल के नाम हैं.

इसके अलावा महेंद्र भट्ट, डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, प्रीतम सिंह पंवार, फूल सिंह बिष्ट, कौल दास, प्रताप बिष्ट, अजय भट्ट, नरेंद्र सिंह भंडारी, साधू राम, सुबोध उनियाल, बची सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, केदार सिंह रावत, विजय सिंह पंवार, खजान दास के नाम हैं. राजकुमार, त्रिवेंद्र सिंह रावत, काजी निजामुद्दीन, बृजमोहन कोटवाल, बलवंत सिंह भौर्याल, करन माहरा, दीवान सिंह, प्रकाश पंत, हरीश धामी, उमेश शर्मा काउ, रेखा आर्य, हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, प्रदीप बत्रा, भगत सिंह कोश्यारी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के मामले में HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

रणजीत सिंह वर्मा, देवेंद्र शास्त्री, जगन्नाथ शर्मा, सत्या सूद, राजकुमार, तेजपाल सिंह पंवार, आचार्य जगदीश मुनि, पृथ्वी सिंह, सुखवीर सिंह, प्रताप सिंह उर्फ प्रताप भैय्या, डुंगर सिंह बिष्ट, बिहारी लाल, श्रीचंद्र, गोपाल राम दास, समर पाल सिंह, रमा पंत, सरस्वती तिवारी सरस्वती टम्टा, बीडी शर्मा, जसवंत सिंह बिष्ट, गोविंद्र प्रसाद गैरोला के नाम हैं.

वहीं, संतन बड़थ्वाल, नारायण सिंह भैंसोड़ा, कृष्णा नंद जोशी, ब्रह्म दत्त, हीरा सिंह बोरा, देवबहादुर सिंह, विद्यासागर नौटियाल, लोकेंद्र दत्त सकलानी, किशोरी लाल सकलानी, लीला राम शर्मा, सुलतान सिंह भंडारी, रामचंद्र जोशी, प्रताप सिंह पुष्पवान, सत्येंद्र सिंह गुड़िया, मोहम्मद मोहिउद्दीन, भोला दत्त पांडे, खड़क सिंह बोहरा, पूरन सिंह माहरा और सूरत चंद्र रमोला शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.