काशीपुरः निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट करने के संबंध में व्यापारियों व नगर वासियों ने सहायक पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
काशीपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों एवं नगर वासियों ने कहा कि काशीपुर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलने की वजह से रामनगर रोड, स्टेशन पर सड़क तथा नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिसकी वजह से पैदल चलने वाले नागरिकों के साथ ही कार, मोटरसाइकिल तथा ई-रिक्शा का चलना दूभर हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः 2017 की चुनावी हार की ठीकरा फोड़ने वालों को हरदा ने दिया जवाब, लिखी ये बात
यहां पर टूरिस्ट, बस तथा लोडेड 10 टायर वाले ट्रक रात-दिन में आ-जा रहे हैं. इस वजह से नाले के ऊपर रखे जाल व सीमेंट की स्लैब को ट्रकों व बसों के द्वारा तोड़ दिया गया है. जिसके कारण पैदल चलने वाले नागरिक, मोटरसाइकिल, स्कूटर वाले चोटिल हो जाते हैं और सड़क पर जाम लग जाता है.