रुद्रपुर: यदि आप भी फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया की साइटों पर वाहनों की बिक्री के विज्ञापन देखकर कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इस तरह आप साइबर ठगों (Cyber Crime) का शिकार बन सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर (rudrapur) से.
रुद्रपुर निवासी दुगनपाल मौर्य ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने फेसबुक पर एक कार का विज्ञापन देखा था. इसके बाद विज्ञापन में दिए हुए नंबर पर कॉल किया. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताया. दोनों के बीच कार खरीदने को लेकर बातचीत हुई.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर कॉल कर लोगों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
इस दौरान आरोपी ने दुगनपाल मौर्य को विश्वास में ले लिया. दोनों के बीच 65,000 रुपए में कार का सौदा तय हो गया. आरोपी ने एडवांस पेमेंट के नाम पर अपना फोन-पे नंबर दे दिया. दुगनपाल मौर्य ने भी एडवांस के तौर पर फोन-पे के जरिए आरोपी को 4,500 रुपए ट्रांसफर कर दिए.
दुगनपाल मौर्य के मुताबिक इसके बाद आरोपी ने कई चीजों के नाम पर 16 से 18 मई 2021 के बीच 65,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए, लेकिन बाद ने जब कार लेने की बारी आई तो उनका आरोपी से कोई संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद दुगनपाल मौर्य को एहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी (online fraud in rudrapur) हुई है. पीड़ित ने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा (online fraud) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.