खटीमा: चकरपुर क्षेत्र के कुटरी नदन्ना गांव में गेहूं की खेत में आग लगने से करीब 30 से 35 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. तहसील प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान के आकलन के लिए घटना स्थल पर पहुंची.
खटीमा तहसील क्षेत्र में आग से किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल को राख कर दिया. किसानों ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से 30 से 35 एकड़ में लगे गेहूं की फसल को पलभर में राख हो गई. किसानों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लगभग 30 से 35 एकड़ भूमि पर खड़ी और कटी हुई गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर मंडराया खतरा, दो दिन में खत्म होने वाली है डोज
आग बुझाने के प्रयास में एक ट्रैक्टर भी आंशिक रूप से जल गया. सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने फसल के नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.