काशीपुरः सिटी पेट्रोल यूनिट यानि सीपीयू की सड़क हादसों पर त्वरित कार्रवाई का एक नमूना देखने को मिला. घायल शख्स को सीपीयू ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज भी करवाया. इतना ही नहीं टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी कार चालक को भी गिरफ्तार किया.
ये पूरा मामला काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास का है. यहां अल्मोड़ा के चौखुटिया के तीमल खेत के रहने वाले चंदन सिंह नेगी शराब के नशे में रामनगर रोड पर काशीपुर की तरफ आ रहा था. तभी चंदन रामनगर की तरफ से एक टाटा मैजिक सड़क पर फर्राटा भर रहा था. चंदन को अपनी ओर आता देख टाटा मैजिक चालक ने ब्रेक लगा लिए. लेकिन पीछे तेजी से आ रही एक कार ने मैजिक को टक्कर मार दी.
पढ़ेंः रुड़कीः उद्योगपति के घर हुई लूट का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार
टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक ने कार रोकने के बजाए काशीपुर की तरफ दौडा़ दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में से एक ने पुलिस को एक्सीडेंट के बाद कार के काशीपुर की तरफ आने की सूचना दी. सूचना मिलते ही सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) के एसआई नरेश पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सहयोगी सुनील भदुला के साथ काशीपुर आ रही उस कार को रामनगर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया. कार को गिरफ्तार करने के आलावा सीपीयू टीम ने घायल चंदन सिंह नेगी को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय भर्ती किया.