ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: 18 नए मामलों के बाद 1655 पहुंची संक्रमितों की संख्या - udham singh nagar corona update

उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने से पूरे पहाड़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1655 पहुंच चुका है. जिनमें ज्यादातर मामले बाहरी राज्यों से लौटने वाले प्रवासियों की है. ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में गुरूवार को नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिनमें सभी मरीज दूसरे राज्यों से प्रदेश लौटे थे.

uttarakhand
प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:50 AM IST

उधम सिंह नगर/ऋषिकेश/रुद्रप्रयाग/: उत्तराखंड में दिन प्रदिन कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1655 पहुंच गई है. राज्य में सबसे ज्यादा मामले देहरादून और नैनीताल जिले से सामने आए हैं. देहरादून में 432 और नैनीताल जिले में 334 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अब तक हो चुकी है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में 35 और उधम सिंह नगर जिले में 104 कोरोना मरीज मिले हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. जिले में बुधवार देर रात 7 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज दिल्ली से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. अब तक जिले में कुल 35 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 34 मरीज दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जनपद में भय का माहौल है.

ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बृहस्पतिवार को तीन अन्य मरीजों के सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं, इनमें एक मरीज 8 जून और दो मरीज 9 जून को एम्स ओपीडी में जांच के लिए आए थे. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाजियाबाद निवासी एक 25 वर्षीय महिला बीती 8 जून को पेनक्रियाटिस की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थी, उपचार से पूर्व उसका कोविड-19 सैंपल लिया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई है. उधर, दूसरी ओर दिल्ली से लौटे रुद्रप्रयाग निवासी 50 वर्षीय महिला और 21 वर्षीया युवती 9 जून को ऋषिकेश पहुंची थी. जिनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 18 नए केस, 1655 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 886 स्वस्थ

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बृहस्पतिवार को 5 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 104 पहुंच गया. इन 5 संक्रमित मरीजों में से तीन संक्रमित एक ही परिवार के लोग है. बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने जानकारी दी कि 5 संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले ही बाहरी राज्यों से लौटे थे. जिसके बाद संक्रमित मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. गुरुवार को पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. ये सभी मरीज सितारगंज के रहने वाले हैं. जो हाल ही में दिल्ली और मेरठ से लौटे थे.

उधम सिंह नगर/ऋषिकेश/रुद्रप्रयाग/: उत्तराखंड में दिन प्रदिन कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1655 पहुंच गई है. राज्य में सबसे ज्यादा मामले देहरादून और नैनीताल जिले से सामने आए हैं. देहरादून में 432 और नैनीताल जिले में 334 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि अब तक हो चुकी है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में 35 और उधम सिंह नगर जिले में 104 कोरोना मरीज मिले हैं.

रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. जिले में बुधवार देर रात 7 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज दिल्ली से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. अब तक जिले में कुल 35 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 34 मरीज दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से जनपद में भय का माहौल है.

ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बृहस्पतिवार को तीन अन्य मरीजों के सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं, इनमें एक मरीज 8 जून और दो मरीज 9 जून को एम्स ओपीडी में जांच के लिए आए थे. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाजियाबाद निवासी एक 25 वर्षीय महिला बीती 8 जून को पेनक्रियाटिस की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आई थी, उपचार से पूर्व उसका कोविड-19 सैंपल लिया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आई है. उधर, दूसरी ओर दिल्ली से लौटे रुद्रप्रयाग निवासी 50 वर्षीय महिला और 21 वर्षीया युवती 9 जून को ऋषिकेश पहुंची थी. जिनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 18 नए केस, 1655 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 886 स्वस्थ

उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बृहस्पतिवार को 5 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 104 पहुंच गया. इन 5 संक्रमित मरीजों में से तीन संक्रमित एक ही परिवार के लोग है. बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों से लौटे थे. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने जानकारी दी कि 5 संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले ही बाहरी राज्यों से लौटे थे. जिसके बाद संक्रमित मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. गुरुवार को पांचों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. ये सभी मरीज सितारगंज के रहने वाले हैं. जो हाल ही में दिल्ली और मेरठ से लौटे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.