सितारगंज: उधमसिंह नगर जनपद की सितारगंज सिडकुल चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल रोहित गोस्वामी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिपाही की मौत की सूचना के बाद विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.
जानकारी के मुताबिक सिपाही रोहित गोस्वामी ग्राम धमोली थाना द्वाराहाट के रहने वाले थे और वर्ष 2006 बैच के कॉन्स्टेबल थे. सितारगंज थाने में 13 नवंबर 2020 से वो ड्यूटी कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः जंगल से आकर कुंभ क्षेत्र में टहलने लगा हाथी, मचा हड़कंप
सोमवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक हृदय गति रुकने से सिपाही की मौत हो गई है.
शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजकीय सम्मान के साथ सिपाही का अंतिम संस्कार किया जाएगा.