रुद्रपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पांचवीं बार पूछताछ की जा रही है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि अगर केंद्र सरकार राहुल गांधी को परेशान करना बंद नहीं करती तो सभी कांग्रेसी जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
ईडी द्वारा बार-बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के बहाने उनका उत्पीड़न करने क आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किच्छा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि हमारे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)द्वारा बार-बार बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, क्रिकेटर से मारपीट का है मामला
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को 2015 में मोदी सरकार ने बंद कर दिया था. 2024 के चुनाव को देखते हुए व अपनी गिरती हुई साख को बचाने के लिए तथा महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से बचने के लिए दूसरी तरफ ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सत्य के साथ अपनी बेबाक बातों से सरकार को घेरने में बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं, जिसको लेकर सरकार घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार इस तरह की ओछी हरकत बंद नहीं करती है तो सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.